जीईएम पोर्टल से खरीद के मामले में SBI पिछड़ा, देश का यह बैंक निकला सबसे आगे, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी जीईएम पोर्टल से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के मामले में अन्य बैंकों..मसलन केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से काफी पीछे रहा है।

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी जीईएम पोर्टल से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के मामले में अन्य बैंकों...मसलन केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से काफी पीछे रहा है।

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि केनरा बैंक 2022-23 में जीईएम पोर्टल से खरीद के मामले में सबसे आगे रहा है। बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है।

यह भी पढ़ें | Power Subsidy in Delhi: बिजली सब्सिडी को लेकर दिल्ली सरकार की नई घोषणा से राजधानी के उपभोक्ता भ्रमित

पीएनबी 164.57 करोड़ रुपये की खरीद के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक (159.82 करोड़ रुपये), एसबीआई (158.22 करोड़ रुपये), इंडियन बैंक (111.59 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ इंडिया (63.81 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।

बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से 48.63 करोड़ रुपये की खरीद की। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (37.03 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (10.26 करोड़ रुपये), पंजाब एंड सिंध बैंक (9.98 करोड़ रुपये), यूको बैंक (5.30 करोड़ रुपये) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (4.54 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें | दो हजार रुपये के नोट वापस लेने के फैसले से नक्सलियों को बड़ा झटका, जानिये पूरा अपडेट

इस बारे में एसबीआई को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था।










संबंधित समाचार