निचलौल में स्कूल के बच्चों ने यूनिट टेस्ट में लहराया परचम, मेडल पाकर खिल उठे चेहरे

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल स्थित ज्ञान भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में समर वेकेशन के तौर पर यूनिट टेस्ट आयोजित करवाया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मेडल पाकर खिल उठे चेहरे
मेडल पाकर खिल उठे चेहरे


निचलौल (महराजगंज): निचलौल स्थित ज्ञान भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में समर वेकेशन के तौर पर यूनिट टेस्ट आयोजित करवाया गया।

जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर इंटर तक के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। प्रतिभागी बच्चों ने हर कक्षा से प्रथम, सेकेंड और थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जो बच्चे स्थान प्राप्त नहीं कर पाए थे उनके अंदर उत्साह भरने के लिए उनको भी अधिक से अधिक मेहनत करने पढ़ाई को लगन से करने के लिए उत्प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्कूल बना जुआरियों का बसेरा, छुट्टी के बाद होती है बावन पन्नों के किताब की पढ़ाई

स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में हाईस्कूल से कक्षा 9 से राकेश कसौधन प्रथम, प्रिया मद्धेशिया द्वितीय, रिया शर्मा तृतीय,कक्षा 10 से अनामिका पटेल प्रथम, अभिराज चौधरी द्वितीय, रंजना मद्धेशिया तृतीय, कक्षा 11 से राहुल विश्वकर्मा प्रथम, दिव्या मौर्य, पलक गोंड, अमीषा मौर्य द्वितीय, काजल वर्मा तृतीय स्थान पर रही।

इसके अलावा कक्षा 12 विज्ञान वर्ग से प्रीति पटेल प्रथम स्थान, ममता चौधरी द्वितीय, रूबी कसौधन तृतीय, गणित वर्ग से कृष्ण पाठक प्रथम कामिनी वर्मा द्वितीय, शिवदत्त तृतीय स्थान प्राप्त किए।

कक्षा 12 में कला वर्ग से नाजमीन राईन प्रथम स्थान, प्रतिमा चौहान, अन्नू , सोनी मद्धेशिया द्वितीय, सोनम विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें | निचलौल में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, झूम उठे लोग

अध्यापकों में सुभाष चौधरी, राजेश गुप्ता, बाल्मिकी कन्नौजिया, फिरोज अली, रामायन यादव, रामसवारे यादव, महेश्वर चौधरी, सत्येंद्र कुमार, अखिलेश, समीर सिद्दीकी, आकाश अग्रहरी, देवेंद्र कुमार, सूरज श्रीवास्तव, गायत्री देवी, आरती देवी, नीलम विश्वकर्मा, बबिता गौतम और तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।










संबंधित समाचार