Maharajganj: बढ़ते कोरोना के बीच स्कूल संचालकों को सताने लगा फिर से विद्यालय बंदी डर, डीएम से मिलकर बताई ये समस्याएं
एक बार फिर से देश में कोरोना की लहर फैल रही है। इसे देखते हुए स्कूल संचालकों के बीच भी स्कूल बंद करने का डर है। इसे ही लेकर विद्यालय संचालकों ने डीएम से मिल कर इस पर चर्चा की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः कोरोना की इस लहर के बीच हर कोई परेशानी में है। इस समय विद्यालयों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय संचालकों के बीच भी स्कूल को बंद करने का डर है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Maharajganj: गरीब और मजदूरों के लिए युवा करा रहे भोजन व्यवस्था, लॉकडाउन में बढ़ा रहे मदद का हाथ
इस समस्या को देखते हुए सिसवा बजार के आसपास के लगभग 60 विद्यालयों ने संयुक्त रूप से आज जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार से मिल कर अपनी समस्या बताई है। विद्यालयों के इस समूह ने एक संगठन के रूप में सिसवा बाज़ार स्कूल एसोसिएशन के लोग इस संकट काल में मुख्यमंत्री से मांग की है कि विद्यालयों को जल्द से जल्द खोला जाए। नहीं तो अध्यापकों के जीविकोपार्जन के लिए कोई समाधान निकाला जाए।
यह भी पढ़ें: नगर पंचायत आनंद नगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों का मुख्यमंत्री को ज्ञापन
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Update: जिला प्रशासन के आदेश की उड़ रही धज्जियां, धारा 144 के बाद भी बाजारों में घूम रहे लोग
लोगों ने डीएम को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि- विद्यालय ने जो गाड़िया लोन पर ली हैं उनकी किश्तों को देने में और बिजली बिल आदि देने में होने वाली समस्याओं को भी बताया गया। ज्ञापन देते समय सिसवा बाजार क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहें। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष कुंदन सिंह, संस्था के सचिव डॉ पंकज तिवारी, विनोद शर्मा, विवेक चौरसिया, राकेश शर्मा, धनंजय श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सिंह, अनजन चौरसिया, सुरेश चंद्र, बैजनाथ तिवारी, विजय कपूर, राकेश पांडेय, ओंकार तिवारी, आर बी दास, जय प्रकाश पांडेय, ज्ञानेंद्र कुमार, श्री कांत साहनी, पवन प्रजापति, प्रताप आदित्य पांडेय, विजय मिश्र उपस्थित रहें।