SCI JCA Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का शानदार मौका, इस तारीख तक करें अप्लाई

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में निकली जॉब
सुप्रीम कोर्ट में निकली जॉब


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (ग्रुप 'बी' नॉन-गजटेड) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (sci.gov.in) के माध्यम से 8 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 241 पदों पर नियुक्ति करना है। हालांकि रिक्तियों की संख्या अस्थायी है और प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर इसमें बदलाव किया जा सकता है। 

आवेदन तिथि 
इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें | UPSSSC Stenographer Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के ढेरों पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी होगी। साथ ही उन्हें कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
•    अब व्यक्तिगत एवं शैक्षिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
•    अब स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र) अपलोड करें।
•    इसके बाद, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान।
•    अंतिम आवेदन पत्र प्रस्तुत करना और उसका मुद्रण करना।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।

https://www.yuvadynamite.com/

यह भी पढ़ें | UPSC IFS: भारतीय वन सेवा में निकली नौकरियां, इस तिथि को होगी परीक्षा

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार