SCI Recruitment: सुप्रीम कोर्ट ने कानून ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

कानून स्नातकों के लिए सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कानून स्नातकों के लिए  निकाली भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने कानून स्नातकों के लिए निकाली भर्ती


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने SC (RC) के तहत कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड), सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती अधिसूचित की है। आवेदन आज, यानी 04 दिसंबर शाम 4 बजे से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (sci.gov.in/recruitments/) पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस अभियान के तहत कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 25, दिसंबर 2024 तक या उससे पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें | UPPSC Recruitment: सहायक अभियंता के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

योग्यता
कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के पद के लिए सुप्रीम कोर्ट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 30 से 45 वर्ष के बीच है।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित चरण शामिल हैं-
कौशल परीक्षण (टाइपिंग, स्टेनो)
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
दस्तावेज सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा

यह भी पढ़ें | UPSSSC Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसें करें आवेदन

आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र जमा करते समय उम्मीदवारों को एक गैर-वापसीयोग्य आवेदन/परीक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000/- रुपये का भुगतान करना होगा और एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/पीएच उम्मीदवारों/स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 250/- रुपये और बैंक शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
1. सर्वोच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in/recruitments/ पर जाएं।
2. अपना खाता बनाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।
3. आवेदन प्रक्रिया के लिए 'नोटिस' टैब पर क्लिक करें।
4. अपनी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना आवेदन पत्र भरें।
5. आवेदन निर्देशों में उल्लिखित निर्दिष्ट प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
6. उपलब्ध भुगतान विकल्पों के माध्यम से आवश्यक शुल्क का भुगतान करके आवेदन पूरा करें। सबमिट पर क्लिक करें।
7. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को सेव और डाउनलोड करें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार