सिंधिया ने नवी मुंबई हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को यहां कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की परियोजना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को यहां कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की परियोजना है।
सिंधिया ने पांच चरणों में बन रहे हवाई अड्डे से जुड़े कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
Gwalior to Ayodhya: ग्वालियर से अयोध्या सहित तीन शहरों के लिए नई उड़ानें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भौतिक और वित्तीय कार्य 55 से 60 प्रतिशत हो गया है। परियोजना 2018 में शुरू हुई थी और 31 मार्च, 2025 तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। पहला और दूसरा चरण एकसाथ शुरू होगा, एक रनवे, एक टर्मिनल और यात्री क्षमता बनाए जाएंगे।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरा रनवे, बढ़ी हुई यात्री क्षमता वाले चार टर्मिनल चरण तीन, चार और पांच में बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
नवी मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन अगले साल 31 मार्च तक होगा शुरू