मिश्रौलिया में अचानक पहुंचे एसडीएम, जनता को एक जगह किया एकत्रित, जानें क्या रहा बड़ा मामला
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया में उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![चौपाल कार्यक्रम](https://static.dynamitenews.com/images/2024/05/09/sdm-suddenly-arrived-in-mishraulia-gathered-the-public-at-one-place-know-what-was-the-big-deal/663c880a0e976.jpg)
निचलौल (महराजगंज): थाना निचलौल क्षेत्र के अंर्तगत ग्रामसभा मिश्रौलिया में एसडीएम मुकेश कुमार सिंह एवं सीओ अनुज कुमार सिंह की अगुवाई में पंचायत भवन पर जन चौपाल लगाई गयी।
चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः नगर पंचायत घुघली पहुंचे SDM, निरीक्षण के बाद दिए ये निर्देश
एसडीएम ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने की अपील की।
इस दौरान चौकी प्रभारी मनीष पटेल, ग्रामप्रधान सोनकेशा देवी, प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती, दीपक तिवारी, रामदरश शर्मा, पूर्व प्रधान उमा पाल एवं समस्त ग्रामसभा के ग्रामवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मिश्रौलिया में मनबढ़ों ने बाइक सवार को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज