Bihar: लॉकडाउन में मछली पार्टी करना एसडीपीओ को पड़ा भारी, गृह विभाग ने दिए कार्रवाई के आदेश
कुछ समय पहले बिहार में लॉकडाउन के दौरान मछली पार्टी करते हुए एसडीपीओ का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
पटनाः कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी कर दिया गया था, इसी दौरान एक एसडीपीओ का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मछली पार्टी करते नजर आ रहे थें।
यह भी पढ़ें: निरहुआ और आम्रपाली का इस गाने पर किया जबरदस्त डांस, फैन्स हुए दिवाने
यह भी पढ़ें |
LockDown in Bihar: लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोगों का हंगामा, पीएम ने की ये अपील..
लॉकडाउन के बीच मछली पार्टी में शामिल होने वाले जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्हें अपनी सफाई देने का भी मौका भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जानिये, कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार के इन 19 जिलों का ताजा हाल
यह भी पढ़ें |
Jobs in Bihar: बिहार पुलिस में 29 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए बहाली जल्द शुरू
प्रभात भूषण पर आरोप है कि वे लॉकडाउन में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के एक निजी स्टाफ के घर मछली पार्टी में शामिल हुए थे। आरोप की पुष्टि होने के बाद उन्हें 19 अप्रैल को ही निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव गांव में लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था।