Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवक, एसडीआरएफ ने इस तरह बचाया

डीएन ब्यूरो

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को दो युवक मंदाकिनी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण फंस गये। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने समय रहते दोनों को सुरक्षित निकाल लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो युवकों को एसडीआरएफ ने बचाया (फाइल फोटो )
दो युवकों को एसडीआरएफ ने बचाया (फाइल फोटो )


देहरादून: उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को दो युवक मंदाकिनी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण फंस गये। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने समय रहते दोनों को सुरक्षित निकाल लिया है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: देहरादून से इन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, जानिए शेड्यूल और किराया

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता नेगी ने बताया कि आज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में चोपता निवासी दो युवक सागर (26) और सिद्धार्थ राणा (20) जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गए थे।

यह भी पढ़ें | Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित, जानिये कब होंगे बाबा केदार के दर्शन

वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वह नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए। दोनों युवकों के नदी में फंसने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची।  (वार्ता) 










संबंधित समाचार