दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव, यातायात जाम
दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा।
नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा।
लगातार बारिश के कारण जलभराव होने के चलते मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस सहित कई बाजारों में जलभराव के कारण व्यापारियों और लोगों को समस्या हुई। जलभराव और बारिश के कारण बाजारों में ग्राहक भी कम ही नजर आये।
यह मानसून के मौसम की पहली भारी बारिश थी। शनिवार को भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अपराह्न ढाई बजे तक 98.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। वहीं, रिज वेधशाला में 111.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जलभराव होने के कारण मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। तिलक ब्रिज अंडरपास से भी भारी जलभराव की सूचना मिली है।
कनॉट प्लेस के एक व्यापारी अमित गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के ‘स्मार्ट सिटी’ होने के बड़े-बड़े दावों की पोल हर साल मानसून के दौरान तब खुल जाती है, जब दुकानों में पानी भर जाता है और व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली-NCR में जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में जलभरा, तापमान गिरा, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल
‘नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ‘‘सरकार केवल कर वसूलना चाहती है। हम कनॉट प्लेस के विकास का हिस्सा नहीं बन पाये हैं। केवल सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।’’
यातायात जाम में फंसे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई। एक यात्री ने कहा कि लक्ष्मी नगर से आईटीओ तक विकास मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। आईटीओ क्षेत्र में तिलक ब्रिज अंडरपास और मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण बड़े पैमाने पर यातायात जाम देखा गया।
एक अन्य यात्री ने कहा कि द्वारका सेक्टर-4 और सेक्टर-5 के बीच शक्ति चौक पर वाहन चालकों को जबरदस्त यातायात जाम का सामना करना पड़ा।
घेवरा रेलवे क्रॉसिंग, चिराग दिल्ली, नेहरू प्लेस फ्लाईओवर और ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के नजदीक समेत अन्य स्थानों पर भी लोगों ने यातायात जाम की शिकायत की।
दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को शहर भर में यातायात की स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
पुलिस ने कहा, ‘‘आईआईटी से पीटीएस मालवीय नगर की ओर जाने वाले रास्ते में अरबिंदो मार्ग पर और इसके दूसरी तरफ जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। कृपया इस मार्ग के उपयोग से परहेज करें।’’
यातायात पुलिस ने श्रृंखलागद्ध ट्वीट में कहा, ‘‘रोहतक रोड पर टिकरी बॉर्डर से मुंडका की ओर जाने वाले मार्ग पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है।’’
इसने कहा, ‘‘भारत दर्शन पार्क के पास जलभराव के कारण राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले मार्ग में रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है।’’
‘सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि बारिश के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम शनिवार और रविवार का इंतजार करते हैं क्योंकि लोग खरीदारी के लिए बाहर निकलते हैं। लेकिन, भारी बारिश के कारण बाजार में कम ही ग्राहक पहुंचे। बाजार के बाहर भारी जलजमाव है लेकिन बाजार के अंदर हालात बेहतर हैं।’’
‘कमला नगर मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि लगभग सभी दुकानों में पानी भर गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज की बारिश ने सचमुच दिल्ली को झील में बदल दिया है। कमला नगर की लगभग सभी दुकानों में पानी भर गया है। ग्राहकों को बाजार आने में दिक्कत हो रही है। स्थिति ऐसी है कि मानो हमें नावों की कमी महसूस हो रही है।’’
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अनुसार, सभी प्रमुख नाले लगभग भरे हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप अतिरिक्त पानी सड़कों पर बह रहा है।
एनडीएमसी ने ट्वीट किया, ‘‘आज दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के बीच एनडीएमसी और इसके आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश के कारण, सभी प्रमुख नाले पूरी क्षमता के साथ बह रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप अतिरिक्त पानी सड़कों पर बह रहा है। एनडीएमसी अधिकारी जल्द ही हालात सामान्य करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।’’