विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर सेबी का सख्त, नियमों के किए ये बदलाव

डीएन ब्यूरो

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए खुलासा नियमों को सख्त किया है। इसके तहत उनसे अपनी संरचना और साझा स्वामित्व में किसी भी बड़े बदलाव का सात कार्य दिवसों के भीतर खुलासा करने को कहा गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए खुलासा नियमों को सख्त किया है। इसके तहत उनसे अपनी संरचना और साझा स्वामित्व में किसी भी बड़े बदलाव का सात कार्य दिवसों के भीतर खुलासा करने को कहा गया है।

एक अधिसूचना के अनुसार भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) नये एफपीआई पंजीकरण के संबंध में जरूरत समझने पर उनसे कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज मांग सकता है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने एफपीआई के नियमों में सेबी के फैसले को लेकर उठाए सवाल, जानिये क्या कहा

नये नियमों के तहत, एफपीआई को अपने ढांचे या नियंत्रण में किसी बदलाव से संबंधित भ्रामक या गलत सूचना के बारे में सेबी और नामित डिपॉजिटरी को लिखित रूप में सात कार्य दिवसों में जानकारी देनी होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इसके अलावा, एफपीआई को सात दिन के भीतर किसी भी दंड, लंबित कार्यवाही, जांच के निष्कर्षों के बारे में बताना होगा, जिसके लिए कार्रवाई की जा सकती है या किसी विदेशी नियामक द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | SEBI करने वाली है इन कंपनी की 22 प्रॉपर्टी की नीलामी, पढ़ें पूरी डिटेल










संबंधित समाचार