संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया संघर्ष विराम के दूसरे दौर की घोषणा की, जाने क्या है वजह
संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने लीबिया संघर्ष विराम के लिये पांच पांच प्रतिनिधियों के प्रारुप में बातचीत के दूसरे दौर की घोषणा की है।
जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने लीबिया संघर्ष विराम के लिये पांच पांच प्रतिनिधियों के प्रारुप में बातचीत के दूसरे दौर की घोषणा की है। संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन ने शनिवार को एक बयान में कहा दोनों पक्षों ने व्यापक संघर्ष विराम समझौते के लिए निरंतर वार्ता की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रम्प ने लीबिया में संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में उठाया ये बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात ईरान को लेकर
यह भी पढ़ें |
लीबिया में ड्रोन हमले में तीन सैनिक मारे गये
मिशन ने दोनों पक्षों के बीच जिनेवा में नये दौर की बातचीत के लिये 18 फरवरी की तारीख रखने का प्रस्ताव किया। उल्लेखनीय है कि लीबिया में दोनों ओर संघर्षरत पक्षों, प्रत्येक के पांच उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों बीच इस सप्ताह पहले दौर की बातचीत हुयी। (वार्ता)