देश की बेहतरी के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मिलकर काम करने की जरूरत

डीएन ब्यूरो

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि ‘‘देश का बेहतर समय’’ लाने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मिलकर काम करने की जरूरत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीताराम येचुरी, महासचिव,  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी  (फाइल फोटो)
सीताराम येचुरी, महासचिव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि ‘‘देश का बेहतर समय’’ लाने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

येचुरी ने इसके साथ ही दावा किया कि जब भी कांग्रेस ने वामपंथियों की सलाह को गंभीरता से लिया तो इससे पार्टी और भारत दोनों को फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री का राम मंदिर का उद्घाटन करना 'धार्मिक भावनाओं का घोर दुरुपयोग'

प्रणब मुखर्जी की याद में आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये येचुरी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पहली सरकार के दौरान कांग्रेस और वाम दलों को एक साथ जोड़ने में प्रणब मुखर्जी की भूमिका को याद किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन ‘प्रणब मुखर्जी लीगेसी फाउंडेशन’ की ओर से किया गया।

यह भी पढ़ें | जनरल रावत ने कहा हमारे देश की सेनाएं पूरी तरह से है धर्मनिरपेक्ष

माकपा नेता ने कहा, ‘‘मुखर्जी विरोधाभासों को प्रबंधित करने तथा विपक्ष को एकजुट करने की कला जानते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज, जब आप संसद और लोकतंत्र को देखते हैं, तो आप चाहते हैं कि वह हमें सलाह देने और हमारा मार्गदर्शन करने के लिए हमारे साथ और रहते। देश की बेहतरी के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मिलकर काम करना होगा। साथ मिलकर काम करना मैंने प्रणब (मुखर्जी) से सीखा है।’’










संबंधित समाचार