डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई गई

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पहलवानों को रविवार को सुरक्षा मुहैया कराई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

यौन उत्पीड़न के आरोप (फाइल)
यौन उत्पीड़न के आरोप (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पहलवानों को रविवार को सुरक्षा मुहैया कराई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ताओं को जल्द ही बयान दर्ज कराने को कहा गया है ताकि आगे की जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें | बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र में छह पहलवानों के विस्तृत बयान शामिल :पुलिस सूत्र

सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को इन पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था। सिंह के खिलाफ महिला के शील को भंग करने, नजर रखने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार हमने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई है, जिनमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल है। हमने शिकायतकर्ताओं से उनके बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा है।”

यह भी पढ़ें | Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से जबरन हटाये गये पहलवान, अब कहां करेंगे प्रदर्शन? पढ़ें दिल्ली पुलिस का ये बड़ा बयान










संबंधित समाचार