9 जुलाई 1994 को नई दिल्ली में जन्मीं युवा अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा इन दिनों अपने प्रेरणादायी कार्य को लेकर चर्चा में हैं। इनका मुंबई में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया डाइनामाइट न्यूज़ ने।
शिखा मल्होत्रा
अभिनय करने से पहले शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था।
शिखा मल्होत्रा
शिखा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वांटियर नर्स के तौर पर मरीजों की सेवा करने फैसला लिया।
शिखा मल्होत्रा
एक्टिंग करियर को लेकर बहुत परेशान हैं। इसकी वजह उनकी फिल्म 'कांचली' है, जिसकी रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहे हैं।
शिखा मल्होत्रा
शिखा अब तक बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट काम करती आ रही हैं और 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म 'कांचली : लाइफ इन अ स्लो' मिली थी।
शिखा मल्होत्रा
लेकिन इसकी रिलीज के लिए प्लेटफॉर्म न मिलने की वजह से वे और उनके पैरेंट्स बहुत डरे हुए हैं।
शिखा मल्होत्रा
खासकर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से यह डर और बढ़ गया है।
फरवरी में 'कांचली' को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
शिखा मल्होत्रा
बड़ी फिल्मों को 3000-4000 स्क्रीन्स मिल जाती हैं वहीं उनकी फिल्म को देशभर में सिर्फ 75 स्क्रीन ही मिलीं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें