History: तस्वीरों में देखिये भारत और विश्व में 14 सितंबर को हुई प्रमुख घटनाएं

डीएन ब्यूरो

भारत समेत विश्व के इतिहास में 14 सितंबर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..

हिंदी बनी आधिकारिक भाषा

1949- संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया

विलियम बेंटिक

1833 - विलियम बेंटिक भारत में पहला गवर्नर जनरल बनकर आया।

अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकेंजी

1901 - अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकेंजी की अमेरिका में गोली मारकर हत्या।

त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता

2009- भारत ने 2009 में श्रीलंका को 46 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता।

लिएण्डर पेस तथा चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही

2009- लिएण्डर पेस तथा चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही ने महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी को हराकर यूएस ओपन के पुरुष युगल का ख़िताब जीता

एअरोफ़्लोट विमान 821

2008 - रुस के पेर्म क्राई में पेर्म हवाई अड्डे पर एअरोफ़्लोट विमान 821 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से विमान में सवार सभी 88 लोगों की मौत








संबंधित समाचार