महराजगंज: वित्त मंत्री के बजट को लेकर देखें, क्या-क्या हैं जनता की उम्मीदें
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठां बजट पेश करने जा रही हैं। पढें जनता की उम्मीदों को लेकर डाइनामाइट की ये विस्तृत रिपोर्ट
नौतनवा बाजार (महराजगंज): वित्त मंत्री के बजट को लेकर व्यापारियों में आशाएं और निराशा के दोनों भाव दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर डाइनामाइट न्यूज की टीम ने व्यापारियों से उनकी राय जानीं। व्यापारियों की प्रतिक्रिया में कहा कि पहले कोरोना से व्यापार चौपट हुआ और अन्य बजट में टैक्स वृद्धि ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। अब इस बजट से व्यापारियों के हित में देखिए क्या होता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा के चंद्रशेखर हत्याकांड में नया मोड़, क्राइम ब्रांच ने कईयों को उठाया
क्या कहते हैं व्यापारी
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करने जा रही है, लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट से व्यापारियों ने काफी सरकार से उम्मीदें लगाई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरी कपड़ा व्यवसायी, राजाराम जायसवाल राइस मिल संचालक, मनोज अग्रवाल जनरल वस्तु के विक्रेता, राजेश जायसवाल, रवि मद्धेशिया कास्मेटिक विक्रेता, दसमेश सिंह कपड़ा व्यवसायी, हाजी साहब चूड़ी विक्रेता आदि व्यापारियों का कहना है की इस बार की बजट में पहले से ज्यादा का राहत सरकार को जरूर देना चाहिए । व्यापारियों ने कहा कोरोना, महंगाई और टैक्स में कोई बेहतर छूट ना मिलने के चलते सभी व्यापारी काफी परेशान और हताश है, केंद्र सरकार इस बजट में व्यापारियों को हित में रखते हुए टैक्स में छूट दे ताकि व्यापारियों को व्यापारिक दृष्टि से लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवा में बवाल के बाद पुलिस के सामने रो पड़े गुड्डू खान, कहा..साहब मुझे मारिये..