Seema Haider: सीमा हैदर की खुशियों पर लगने वाला है ग्रहण, जानिए नया मामला

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया में चर्चाओं में रहने वाली सीमा हैदर की खुशियों को ग्रहण लगने वाला है। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को पाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीमा हैदर
सीमा हैदर


नोएडा: अपनी दिलकश अदाओं के लिए चर्चाओं में रहने वाली सीमा हैदर के लिए बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चारों बच्चों को वापस मांगा है। गुलाम हैदर ने अपने भारतीय वकील को वकालतनामा भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर फिर चर्चाओं में, नये साल पर सुनाई ये गुड न्यूज़, बताया सचिन के घर कब गूंजेगी किलकारी 

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर नोयडा के सचिन के साथ पहले प्रेम और फिर विवाह बंधन में बंधी पाकिस्तान की सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चारों बच्चों को वापस मांगा है। उन्होंने कहा कि सीमा को अपने नए पति के साथ रहना है तो रहे, लेकिन उसको अपने चारों बच्चे चाहिए। सीमा पांचवीं बार मां बनने वाली है। इस बार यह बच्चा सचिन और सीमा का है।  

यह भी पढ़ें | सीमा-सचिन की बढ़ेंगी मुश्किलें, 10 जून को नोएडा कोर्ट में हाजिर होगा पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर?

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं यूएनओ के सलाहकार अंसार बर्नी के माध्यम से पानीपत के वकील मोमिन मलिक से संपर्क किया है। मोमिन मलिक ने उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में जानिये ये बड़ा अपडेट, केंद्रीय जांच एजेंसियों और पुलिस ने की बैठक 

एडवोकेट मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर के खिलाफ गाजियाबाद जिला के रबोपुरा थाना में मुकदमा दर्ज है। वे गाजियाबाद कोर्ट से इस केस की रिपोर्ट लेंगे। उनकी प्राथमिकता गाजियाबाद कोर्ट में उसी केस पर आगे कानूनी लड़ाई लड़ने की रहेगी।

यह भी पढ़ें | Fraud In UP: प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

वे सबसे पहले चारों बच्चों की शारीरिक और मानसिक जांच कराने की मांग करेंगे। इसके लिए बाल विकास मंत्रालय और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में भी जाएंगे। वे पानीपत कोर्ट में भी केस दायर कर सकते हैं।

गुलाम हैदर का आरोप है कि वह परिवार को बेहतर सुविधा देने के लिए सऊदी अरब में नौकरी करने गया था। सीमा को पाकिस्तान अपने घर पर चारों बच्चों की देखरेख के लिए छोड़ गया था।

उसने आरोप लगाया कि हिंदू या मुस्लिम मैरेज एक्ट में पहले पति या पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते। इसके लिए तलाक लेना जरूरी है। सीमा हैदर ने उससे तलाक लिए बिना दूसरी शादी रचा ली।










संबंधित समाचार