महराजगंज: किसान का बेटा बना पीसीएस अफसर, इस प्रमुख पद पर चयन, पढ़ें पूरी सक्सेस स्टोरी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस में क्षेत्र के राज बहादुर सिंह का जिला आपूर्ति अधिकारी के पद पर चयन हुआ है, उनके चयन से क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
फरेंदा (महराजगंज): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस की परीक्षा को पास करके जनपद में किसान के होनहार बेटे ने एक नई मिसाल कायम कर दी है। किसानी परिवार से आने वाले राज बहादुर सिंह का जिला आपूर्ति अधिकारी के पद पर चयन हुआ है, जिसको लेकर लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।
फरेंदा क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी राम बहादुर सिंह उर्फ कौशल सिंह जो एक किसान है उनके बेटे ने पीसीएस में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी माता सरोज सिंह गृहणी, बड़े भाई रणजीत बहादुर सिंह काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें |
बाढ़: प्रशासन ने महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर बंद किया चार पहिया वाहनों का आवागमन
उन्होंने कक्षा एक से पांच तक स्वामी विवेकानंद करहिया, छह से आठ तक सरस्वती शिशु मंदिर फरेंदा, नौ से बारह जयपुरिया, हाईस्कूल 2006, इंटर 2008, बीटेक हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मथुरा से 2012-13 में किया।
वह प्राइवेट जॉब अल्वर राजस्थान में दो साल कर के छोड़ दिए।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ पर जिले का पहला नतीजा घोषित: फरेंदा नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर भाजपा हुई काबिज
उसके बाद सेल्फ स्टडी मुखर्जी नगर में रह कर करते थे। उन्होंने इसका श्रेय माता- पिता, गुरुजन और रिश्तेदारो को दिया है।