महाभियोग प्रस्ताव पर सीनेट जल्द ट्रायल करे: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि सीनेट महाभियोग प्रस्ताव पर जल्द से जल्द ट्रायल करे।
वाशिंटगन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि सीनेट महाभियोग प्रस्ताव पर जल्द से जल्द ट्रायल करे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, डेमोक्रेट के संसद में ना वकील, कोई गवाह नहीं कुछ नहीं। अब वह सीनेट को यह भी बताएं की ट्रायल कैसे किया जाता है। दरअसल इन लोगों के पास कोई सबूत नहीं है, वह कभी दिखा भी नहीं सकते। वह चाहते हैं बाहर होना और मैं जल्द से जल्द ट्रायल चाहता हूं।
यह भी पढ़ें |
International News: ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात की
So after the Democrats gave me no Due Process in the House, no lawyers, no witnesses, no nothing, they now want to tell the Senate how to run their trial. Actually, they have zero proof of anything, they will never even show up. They want out. I want an immediate trial!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 20, 2019
The House Democrats were unable to get even a single vote from the Republicans on their Impeachment Hoax. The Republicans have never been so united! The Dem’s case is so bad that they don’t even want to go to trial!
यह भी पढ़ें | International News: ट्रम्प-बोरिस ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर की बातचीत
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 20, 2019
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को निचले सदन ने पद का दुरुपयोग करने के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में तीसरे ऐसे राष्ट्रपति बन गए जिनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है। (वार्ता)