आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने केंद्र से की माँग,जानिये क्या कहा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अनंतनाग में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार अधिकारियों की हत्या में शामिल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को केंद्र को करारा जवाब देना चाहिये । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अनंतनाग में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार अधिकारियों की हत्या में शामिल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को केंद्र को करारा जवाब देना चाहिये ।
जम्मू कश्मीर के कोकेरनाग क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक बटालियन के कमांडर कर्नल, एक मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पुलिस उपाधीक्षक की मौत हो गयी थी, जबकि एक सैनिक लापता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि नरेन्द्र मोदी सरकार उनके (शहीद एवं लापता जवान के) परिवारों का ख्याल रखे और रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में अधिकतम मदद करे।'
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर आप नेता ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल, जानिये क्या कहा
आप सांसद ने कहा, ‘‘सरकार को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। अगर सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती है, तो हम इन मुद्दों को संसद के विशेष सत्र में उठाएंगे।’’
बुधवार की सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान तीनों अधिकारियों ने दम तोड़ दिया ।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान की भी मौत हुयी है और एक अन्य सैनिक लापता है। आशंका है कि वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें |
आबकारी मामले में गिरफ्तार सिसोदिया के मोबाइल फोन नष्ट करने पर संजय सिंह का बयान आया सामने
संवाददाता सम्मेलन में सिंह से डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ-साथ पार्टी के एक अन्य नेता ए राजा द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों के बारे में पूछा गया।
जवाब में आप नेता ने कहा, 'भाजपा ने सनातन धर्म का सबसे ज्यादा अपमान किया है। वे राम मंदिर के चंदे की चोरी में शामिल थे। उनके नेता दिनेश शर्मा ने देवी सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहा था। भाजपा नेताओं को सनातन धर्म और हिंदू धर्म के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।’’
आप नेता ने कहा 'सनातन धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी धर्मों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, भाईचारा और प्रेम होना चाहिए। उदयनिधि हों या कोई अन्य नेता, किसी को भी हिंदू धर्म या सनातन धर्म पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।'