कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भाजपा में शामिल, जानिये क्यों छोड़ा हाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मौजूदगी में मंगलवार को यहां पार्टी में शामिल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मौजूदगी में मंगलवार को यहां पार्टी में शामिल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने और पार्टी में शामिल होने का इरादा जताने के कुछ दिनों बाद सेखड़ी भाजपा से जुड़े गए।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, जल्द भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं
सेखड़ी 1985, 2002 और 2012 में तीन बार बटाला विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2002 से 2007 के बीच अमरिंदर सिंह नीत तत्कालीन सरकार में मंत्री पद भी संभाला।
सेखड़ी ने 16 जुलाई को दिल्ली में शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
यह भी पढ़ें |
Bangalore: अमित शाह के भड़कीले बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना, मुकदमा दर्ज करने की मांग, पढ़िये ये बड़ा अपडेट