Bureaucracy: सीनियर IAS टीवी सोमनाथन कैबिनेट सचिव नियुक्त, राजीव गाबा को एक्सटेंशन नहीं
वरिष्ठ आईएएस टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: वरिष्ठ आईएएस डॉ. टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया। वर्तमान में वह भारत के वित्त सचिव हैं। वे तमिलनाडु कैडर के आईएएस हैं।
आईएएस राजीव गाबा को कैबिनेट सचिव के पद पर एक्सटेंशन नहीं मिल सका।
डाइनामाइट न्यूज़ ने किया था ऐलान
नौकरशाही के रूप में देश की सबसे बड़ी कुर्सी यानी कैबिनेट सचिव के पद पर नियुक्ति को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले बताया था कि सरकार राजीव गाबा को अब एक्सटेंशन देने के मूड़ में नहीं है और इस पद पर सीनियर आईएएस टीवी सोमनाथन का चयन हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
केंद्र ने सीबीआई में एक डीआईजी और चार एसपी नियुक्त किये
BIG News on Dynamite News: Rajiv Gauba did not get another extension. Senior IAS TV Somanathan (TN:87) appointed as Cabinet Secretary
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 10, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजीव गाबा 2019 से कैबिनेट सचिव के पद पर कार्यरत हैं।राजीव गाबा झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
राजीव गाबा को नहीं मिला एक्सटेंशन
डा. सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सोमनाथन ने भारत की नौकरशाही में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अप्रैल 2015 से अगस्त 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: मध्य प्रदेश को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, जानिए किसके हाथ आई कमान
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने टीवी सोमनाथन को 30 अगस्त 2024 से दो साल के कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
टीवी सोमनाथन का लंबा अनुभव
नौकरशाह के रूप में टीवी सोमनाथन को प्रशासनिक सेवाओं का लंबा अनुभव है। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
वित्त मंत्रालय में आने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी काम कर चुके थे। इसके अलावा वह बजट बनाने वाली टीम (Budget Team) में भी शामिल रहे हैं।