लुधियाना में हथियारों के बल पर करोड़ों की डकैती में सनसनीखेज खुलासा, उत्तराखंड से सरगना दंपत्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पंजाब के लुधियाना में करोड़ों रुपये की डकैती की घटना के कथित सरगना एक दंपति को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करोड़ों की डकैती में पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा
करोड़ों की डकैती में पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा


चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में करोड़ों रुपये की डकैती की घटना के कथित सरगना एक दंपति को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | लुधियाना में बड़े स्तर पर संचालित अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 30 लोग गिरफ्तार, करते थे ये काला कारनामा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इससे पहले डकैती के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 5.75 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

उल्लेखनीय है कि कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था और 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे। सीएमएस सिक्योरिटीज नकदी प्रबंधन सेवा कंपनी है।

यह भी पढ़ें | कंपनी में 8.49 करोड़ रुपये की डकैती मामले में बड़ा खुलासा, हथियारबंद बदमाशों ने की थी लूट, जानिये पूरा अपडेट

डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सीएमएस नकदी लूट घटना की प्रमुख साजिशकर्ता मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को 100 घंटे से कम समय के भीतर उत्तराखंड से गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने पर लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट पर हमें गर्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘करोड़ों की डकैती के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम ने पेशेवर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया।’’










संबंधित समाचार