कुशीनगर: महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा, जानिये हत्या की खौफनाक कहानी
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय गांव की सीमा में शुक्रवार को तालाब के किनारे जिस महिला की हत्या कर अर्द्धनग्न शव मिला था, पुलिस की जांच में चौंकाने वाले राज सामने आए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय गांव की सीमा में शुक्रवार को तालाब के किनारे महिला के अर्द्धनग्न शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में चौंकाने वाले राज सामने आए हैं। महिला की हत्या करके शव फेंका गया था। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विजयपुर उत्तरपट्टी गांव में करीब 20 वर्ष पहले पिंकी नाम की इस महिला की शादी हुई थी। उसकी उम्र करीब 38 वर्ष बताई जा रही थी। पति से उसका संबंध ठीक न होने लगभग 12 वर्षों से अपने मायके कुरमौटा में रह रही थी।
गांव वालों ने बताया कि उसकी तीन संतानों में से एक लड़के की करीब तीन साल पहले हत्या हो गई थी और शुक्रवार को हत्या का फेंका हुआ उसका शव मिला था। घटना की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी धवल जायसवाल ने तुर्कपट्टी थाना, सर्विलांस और स्वाट की संयुक्त टीमें गठित कर घटना का तत्काल तथा सही तरीके से खुलासा करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में पुलिस ने घटना की जांच की इस मामले में तीन युवकों के नाम सामने आए। सीओ सदर ने बताया कि तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारा राज बक दिए।
यह भी पढें: कुशीनगर में तालाब के किनारे महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: देवरिया में प्रेम प्रसंग में महिला की निर्मम हत्या
खरदर पुल के पास से गिरफ्तारी
तुर्कपट्टी, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तीनों हत्यारोपियों को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ही खरदर पुल के पास से गिरफ्तार किया। इस तरह 24 घण्टे के अन्दर पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। इस हत्या में शामिल आरोपियों में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव श्रीपतखाड़ टोला दमवतिया निवासी गुड्डु चौहान पुत्र शिवसरन, इसी थाना क्षेत्र के रुदवलिया निवासी विश्वजीत चौहान उर्फ गांधी पुत्र मलिक प्रसाद संदीप चौहान पुत्र राजेश चौहान हैं।
किसी और से भी सम्बन्ध
सीओ सदर ने तुर्कपट्टी थाने में खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त गुड्डु का मृतका पिंकी से अवैध सम्बन्ध था। बीते 21 मार्च को गुड्डू पिंकी को बुलाकर तालाब के किनारे ले गया था। वहां मृतका से कहने लगा कि तुम्हारा मेरे सिवाय किसी और से भी सम्बन्ध है। इसी बात को लेकर पिंकी से कहासुनी होने लगी, जिस पर पिंकी शोर मचाने लगी। इस वजह से अभियुक्त गुड्डु ने अपने अन्य सहयोगी विश्वजीत व संदीप के साथ मिलकर मृतका का गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस के मुताबिक गुड्डू के पास से मृतका का मोबाइल भी मिला है।
शराब की शीशियां और प्लास्टिक के गिलास
यह भी पढ़ें |
यूपी में सनसनीखेज वारदात, बरेली में विवाहिता की तेजाब पिलाकर हत्या, बेदर्द पति अस्पताल में तड़पता छोड़ भागा
बताया जाता है कि घटनास्थल पर शराब की शीशियां और प्लास्टिक के गिलास मिले थे। महिला का शव अर्द्धनग्न हालत में मिला था, जिससे उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी। तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है।
पुलिस टीम
तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी एसआई आलोक कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी एसआई शरद भारती, रणविजय सिंह, अशोक शुक्ला, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, रणजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, राहुल सिंह, संदीप भाष्कर, विजय बहादुर यादव, कांस्टेबल शिवानन्द सिंह, कांस्टेबल ऋषि पटेल, शंभू सिंह, राजेश गुप्ता और योगेश यादव शामिल थे।