Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में आई उछाल
लॉकडाउन के चौथे चरण में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियाँ शुरू होने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में धारणा मजबूत रही तथा बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक उछल गया।
मुंबई: लॉकडाउन के चौथे चरण में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियाँ शुरू होने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में धारणा मजबूत रही तथा बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक उछल गया।
सेंसेक्स 36.58 अंक की गिरावट के साथ 30,159.59 अंक पर खुला लेकिन इसके बाद हरे निशान में चला गया। पहले घंटे के कारोबार में ही यह 400 अंक की मजबूती के साथ 30,596.17 अंक पर पहुँच गया। मंगलवार को यह 30,196.17 अंक पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Business Update: लॉकडाउन में छूट मिलने से शेयर बाजार में तूफानी तेजी
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 10.05 अंक की तेजी के साथ 8,889.15 अंक पर खुला और 120 अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 9,000.05 अंक तक पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई के समूहों में आईटी, टेक, दूरसंचार और ऑटो को छोड़कर अन्य में तेजी रही।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 296.72 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ 30,492.89 अंक पर और निफ्टी 87.20 अंक यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 8,966.30 अंक पर था। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Share Market Update: लगातार चौथे दिन चहका शेयर बाजार