शेयर बाजारों में मजबूती, सेंसेक्स 63 अंक ऊपर

डीएन ब्यूरो

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63.14 अंकों की तेजी के साथ 29,648.99 पर और निफ्टी 6.35 अंकों की मजबूती के साथ 9,160.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.89 अंकों की तेजी के साथ 29,755.74 पर खुला और 63.14 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 29,648.99 पर बंद हुआ।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


मुंबई: देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63.14 अंकों की तेजी के साथ 29,648.99 पर और निफ्टी 6.35 अंकों की मजबूती के साथ 9,160.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.89 अंकों की तेजी के साथ 29,755.74 पर खुला और 63.14 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 29,648.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29824.62 के ऊपरी और 29601.86 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईटीसी (4.85 फीसदी), इंफोसिस (1.12 फीसदी), विप्रो (0.89 फीसदी), मारुति (0.70 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.66 फीसदी)। वहीं, भारती एयरटेल (3.73 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.74 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.37 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.1 अंकों की तेजी के साथ 9,207.80 पर खुला और 6.35 अंकों या 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ 9,160.05 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें | मंगलवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 सेक्टरों में गिरावट रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे : दूरसंचार (2.72 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.50 फीसदी) पूंजीगत वस्तुएं (0.47), वाहन (0.46 फीसदी) और बैंकिंग (0.46 फीसदी)। वहीं, बीएसई के तेजी वाले सेक्टर रहे तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.41 फीसदी), रियल्टी (0.78 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.71 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.21 अंकों की गिरावट के साथ 13893.14 पर और स्मॉलकैप 6.23 अंकों की तेजी के साथ 14012.63 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। बीएसई के कुल 1,236 शेयरों में तेजी रही और 1,581 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 203 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।  (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स में 216 अंकों की तेजी










संबंधित समाचार