फतेहपुर में लगा खास मेला, जानिये इसकी बड़ी बातें

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में बुधवार को सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन कार्यक्रम के तहत खास आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लाभार्थियों को बांट चेक
लाभार्थियों को बांट चेक


फतेहपुर में प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन कार्यक्रम का ब आयोजन किया गया। मेले के दूसरे दिन महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ और प्रदर्शनी का निरीक्षण

मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने प्रेक्षागृह में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। उपस्थित लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी फिल्म के माध्यम से दी गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर जिला अस्पताल के इस मामले को जानकर आप भी होंगे हैरान

महिला सुरक्षा और विकास योजनाओं पर जोर

मंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में जितना विकास कार्य हुआ है, वह पिछली सरकारों में नहीं हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और महिला सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही महाकुंभ के सफल आयोजन को सनातन धर्म को मजबूती देने वाला कार्य बताया।

लाभार्थियों को वितरित किए गए चेक और गैस सिलेंडर

यह भी पढ़ें | फतेहपुर के रेलवे अंडरपास में फंसा ट्रक तो जानिये क्या हुआ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों को 35-35 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और चेक दिए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया और भविष्य में और अधिक विकास कार्यों का आश्वासन दिया गया।










संबंधित समाचार