Uttar Pradesh: मरीज की मौत के सात महीने बाद जागा प्रशासन, अस्पताल संचालक और चिकित्सकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत के करीब सात महीने के बाद पुलिस ने अस्पताल संचालक तथा चिकित्सकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मरीज की मौत (फ़ाइल फोटो)
मरीज की मौत (फ़ाइल फोटो)


आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत के करीब सात महीने के बाद पुलिस ने अस्पताल संचालक तथा चिकित्सकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मैनपुरी के रहने वाले जवर सिंह ने बताया कि उनके भाई वेदराम (38) को पेट में चुभन महसूस होने के बाद पिछले साल सितंबर में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया।

यह भी पढ़ें | UP: जानलेवा मॉकड्रिल के बाद आगरा का पारस हॉस्पिटल सील, 22 लोगों की मौत का वीडियो वायरल

सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद भाई ने सांस फूलने और पेट तथा पूरे शरीर में दर्द होने और रक्तचाप कम होने की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि बार-बार कोशिश के बावजूद जांच नहीं की और सुबह नौ उसकी मौत हो गयी ।

उसने बताया कि इसके बाद पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा पर कार्रवाई नहीं की गई। सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज करने के लिये कहा पर तब भी कोई सुनवाई नहीं हुयी।

यह भी पढ़ें | आगरा में डेंगू और रहस्यमयी बुखार से 24 घंटे में 8 लोगों की मौत, लोगों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सिंह ने बताया कि लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पैनल की रिपोर्ट लगी और अब मुकदमा दर्ज हुआ है।










संबंधित समाचार