कोठीभार के बीसोखोर गांव में प्रधान के ससुर की मौत मामले में सात पर मुकदमा

डीएन ब्यूरो

कोठीभार थाना क्षेत्र के बीसोखोर गांव में दीवार पर राजनीतिक स्लोगन लिखने को लेकर दो लोगों में मामूली विवाद के दौरान हुए धक्का मुक्की में चोट लगने से ग्राम प्रधान के ससुर की मौत हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन कर इस मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नोटिस
नोटिस


सिसवा बाजार(महराजगंज): शुक्रवार की सुबह बीसोखोर में गांव के ही निवासी प्रमोद शर्मा दीवार पर राजनीतिक स्लोगन लिख रहा था। उसी दौरान प्रधान गीता देवी के ससुर नन्द प्रजापति ने जब स्लोगन देखा तो विरोध करने लगे जिसको लेकर दोनों लोगो मे विवाद शुरू हो गया और प्रमोद ने ग्राम प्रधान के ससुर को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर अचेत होकर गिर गए। वही परिजनों द्वारा सिंसवा पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जब इस बात की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुये सिंसवा निचलौल मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ निचलौल देवेंद्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अमरजीत यादव,घुघली थानाध्यक्ष दिलीप सिंह मय फोर्स घटना स्थल पहुंच गये और ग्रामीणों को समझा कर रास्ता खुलवाया और आरोपी प्रमोद को पुलिस थाने ले गई।

यह भी पढ़ें | Crime: पेड़ से लटकती मिली अधेड़ की लाश, हत्या आत्महत्या के बीच उलझा मामला

यह भी पढ़ें | Maharajganj: दुर्गा पूजा और दहशरा को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, जानें लिए गए कौन से नए फैसले

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मामूली विवाद में आरोपी ने धक्का दे दिया था जिससे नंद प्रजापति जमीन पर गिर पड़े और सिर में चोट लगने से मौत हो गई मृतक के पुत्र चन्दन प्रजापति के तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार