विधिक मसौदा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे शाह, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधिक मसौदा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को यहां उद्घाटन करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे


नयी दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधिक मसौदा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को यहां उद्घाटन करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सांविधानिक एवं संसदीय अध्‍ययन संस्‍थान (आई.सी.पी.एस.), संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

यह भी पढ़ें | अमित शाह कल यूपी के दौरे पर, करेंगे ‘कौशाम्बी उत्सव’ का उद्घाटन, जानिये इसका खास बातें

इसमें कहा गया है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्‍य संसद, राज्‍य विधान मंडलों, विभिन्‍न मंत्रालयों, स्‍वायत्‍त निकायों और अन्‍य सरकारी विभागों में विधिक कार्यों से जुड़े अधिकारियों को मसौदा तैयार करने के सिद्धांतों एवं तरीकों से अवगत कराना है।

बयान में कहा गया है कि समाज के कल्‍याण के लिए लागू की जाने वाली नीतियों और नियमों की व्‍याख्‍या करने में विधिक मसौदे की महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर अमित शाह से अल्ताफ बुखारी ने की ये अपील

इसमें कहा गया है कि विधिक मसौदा तैयार करने वाले ही किसी अधिनियम को अंतिम रूप देते हैं। यही अधिनियम लोकत्रांतिक सुशासन को बढावा देते हैं और कानून के शासन को प्रभावी बनाते हैं। बयान में कहा गया है कि ऐसे में यह आवश्यक है कि इन लोगों को अपने कौशल को निखारने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाए।

इसमें कहा गया है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उनकी क्षमता के निर्माण में मदद करेगा।










संबंधित समाचार