UP News: शाहजहांपुर में 4 मासूम बच्चों की हत्या कर पिता ने किया ये कांड, मामला कर देगा हैरान
शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां अपने ही 4 बच्चों को धारदार हथियार से पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदात में एक युवक ने अपने चार बच्चों का धारदार हथियार से गला रेतने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
यूपी के गजब अपराधी: B Tech, BBA, MBA, PHD पढ़कर बने Digital Arrest और Cyber Crime के एक्सपर्ट, UP STF ने तोड़ी सबकी कमर
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में राजीव कठेरिया (36 वर्ष) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटियों स्मृति (13 वर्ष), कीर्ति (9 वर्ष), प्रगति (7 वर्ष) और बेटे ऋषभ (5 वर्ष) के साथ रहता था। कांति देवी बुधवार को गांव करतोली स्थित अपने मायके गई थीं। घर पर राजीव और चारों बच्चे थे। गुरुवार की सुबह राजीव के घर के बगल में रहने वाले पिता पृथ्वीराज ने अपने नाती को चाय के लिए बुलाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कोई बाहर नहीं आया तो उन्होंने घर के अंदर झांका।
मामले की जांच
यह भी पढ़ें |
अयोध्या: हैदरगंज थाना प्रभारी के खिलाफ परिजनों ने दिया धरना, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
अंदर का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। उनकी रूह कांप गई। चारों बच्चों का गला धारदार हथियार से रेता गया था। अंदर राजीव साड़ी का फंदा बनाकर कुंडी से लटक रहा था। चीखते हुए बाहर निकला तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हुआ था। तब से वह मानसिक रूप से परेशान था। कभी-कभी गुस्सा आने पर अजीबोगरीब हरकतें करने लगता था। एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक मानसिक दबाव में था।