शाहजहांपुर: चलती हुई ट्रेन से उतरना महिला पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, गिरने से हुई मौत
यूपी के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक महिला पुलिसकर्मी की चलती हुई ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगी कि अचानक गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने रविवार को बताया कि चौक कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी 27 वर्षिय किरण कटियार शनिवार को विसरा जांच के लिए नमूना जमा कराने के लिए मुरादाबाद गई थीं।
यह भी पढ़ें |
यूपी के शाहजांहपुर में बड़ा हादसा, नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 12 लोगों की मौत, कई घायल, मचा कोहराम
उन्होंने बताया कि महिला सिपाही मुरादाबाद से अमृतसर-सुपरफास्ट ट्रेन से शाहजहांपुर लौट रही थी, लेकिन शाहजहांपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था।
उन्होंने कहा कि महिला आरक्षी ने चलती ट्रेन से रोजा स्टेशन पर उतरने का प्रयास किया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गिरकर घायल हो गईं। मीना ने बताया कि कटियार को तत्काल घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
शाहजहांपुर: प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत
जान गंवाने वाली सिपाही मूलरूप से कानपुर जिले के बिल्हौर गांव की निवासी थी। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।