उपचुनाव: कैराना में 1 बजे तक 30.61 फीसदी और नूरपुर में 33.00 प्रतिशत मतदान

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा औऱ नूरपुर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक दोनों जगह क्रमश: 30.61 फीसदी और 33.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पूरी खबर..

वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर मतदाता
वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर मतदाता


नई दिल्ली: कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक यहां 30.61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। जबकि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 33.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कैराना में 11 बजे तक 21.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के लिए सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर बूथ क्रेंद पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर मतगणना जारी

वहीं नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 33.00 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। यहां दोपहर 11 बजे तक 24.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। नूरपुर उपचुनाव के दौरान करीब कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण लोगों को काफी समय पर इंतजार करना पड़ा। नूरपूर विधानसभा की सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की सड़क हादसे में मौत के बाद खाली हुई थी। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.06 लाख मतदाता है, जबकि 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदान

कैराना लोकसभा सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के बाद खाली हुआ था। कैराना में 16.09 लाख मतदाता हैं जबकि 12 प्रत्याशी है। उनके भाग्य का फैसला शाम 5 बजे मत पेटी में बंद हो जायेगा। लोकसभा और विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।










संबंधित समाचार