यूपी में एनकाउंटर से भयभीत आधा दर्जन गैंगस्टरों ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर, कसम खाकर पुलिस से किया ये वादा

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के अपराधियों में पुलिस एनकाउंटर का भारी भय व्याप्त है। एनकाउंटर से भयभीत आधा दर्जन गैंगस्टरों ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इससे पहले भी कई बदमाश सरेंडर कर चुके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर करते अपराधी
पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर करते अपराधी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर होने का भय किस कदर सता रहा है, इसका एक और ताजा उदाहरण सामने आया है। गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित यूपी के 6 और अपराधियों ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्ण कर लिया। यूपी में एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मामला है, जब गैंगस्टरों ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर किया हो। इन गैंगस्टरों ने अपराधों से दूर होने की भी कमस खाई। 

यह मामला पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली का है। जहां गिरफ्तारी, एनकाउंटर समेत अन्य कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये गैंगस्टर एक्ट में वांछित 6 गैंगस्टरों ने थाना कैराना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर लिया। अपराधियों ने पुलिस थाने में भविष्य में अपराध से दूर रहने की भी खाई कसम खाई और शांति पूर्ण जीवन जीने का वादा किया।  

यह भी पढ़ें | Gangsters surrender to UP police: यूपी पुलिस के सामने तीन कुख्यात गैंगस्टरों ने किया सरेंडर, कई अपराधों में थे वांछित

थाना कैराना पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले इन गैंगस्टरों के  फुरकान, फरमान, तासीम, इनाम, नौशाद व हाशिम है। ये सभी गांव रामड़ा कैराना के निवासी है, जो कई मामलों में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश कर दिया।

एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि वांछित गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत वांछित अपराधियों से आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें शांति पूर्ण जीवन जीने के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: एसटीएफ ने मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खुद थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि वे अब आगे से अपराध नहीं करने की कसम खाते हैं। उन्होंने जेल से आने के बाद शांति से अपना जीवन जीने की बात कही। इससे पहले पिछले हफ्ते भी तीन वांछित अपराधियों ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया था। 










संबंधित समाचार