शरद पवार ने राजनीति में शालीन भाषा को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिये पूरा बयान

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज की राजनीति ने अपनी शालीन भाषा खो दी है और आज जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है वैसा पहले कभी सुनने को नहीं मिलता था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार


मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि आज की राजनीति ने अपनी शालीन भाषा खो दी है और आज जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है वैसा पहले कभी सुनने को नहीं मिलता था।

वह जब्बार पटेल द्वारा निर्देशित 1979 की मराठी फिल्म ‘सिंहासन’ से संबंधित एक चर्चा में बोल रहे थे। यह फिल्म 1970 के दशक की महाराष्ट्र की राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह भी पढ़ें | Third Front: तीसरा मोर्चा बनाने और कांग्रेस की भूमिका को लेकर शरद पंवार का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले गठबंधन पर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति ने आज अपनी शालीन भाषा खो दी है। अब जिस अतिवादी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, वह अतीत में कभी भी राजनीतिक विमर्श का हिस्सा नहीं थी।'

यह पूछे जाने पर कि वह उन दिनों की किस चीज को याद करते हैं, पवार ने कहा, ‘‘उन दिनों की राजनीति अधिक शालीन थी।’’

यह भी पढ़ें | संजय राउत का बड़ा बयान, मैं सिर्फ शरद पवार की सुनता हूं', मुझपर सवाल उठाने वाले वह कौन?










संबंधित समाचार