Share Market: Modi 3.0 बनने के बाद बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स- निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: 10 जून 2024 को शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन शुक्रवार को दोनों सूचकांकों ने गिरावट से रिकवरी कर लिया था।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: शेयर मार्केट में BOOM, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 85000 पार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 373.15 अंक की तेजी के साथ 77,066.51 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 115.40 अंक के बढ़त के साथ 23,405.60 अंक पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
Stock Market Today: शेयर बाजार बूम पर, सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
बाजारों में आई तेजी का श्रेय कई कारकों को जाता है। पिछले हफ्ते आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया। इस बार भी रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया। इसी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। वहीं विदेशी फंड इनफ्लो में भी शानदार तेजी देखने को मिला है।