कानपुर के इस होनहार क्रिकेटर का सीएफआई इंडिया अंडर-16 में चयन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश ने टीम इंडिया को काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स दिए हैं। कानपुर शहर से भी एक युवा खिलाड़ी का चयन सीएफआई इंडिया अंडर-16 में बतौर बैट्समैन के रूप में हुआ है।

शाश्वत शर्मा
शाश्वत शर्मा


कानपुर: उत्तर प्रदेश ने टीम इंडिया को काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स दिए हैं, उन क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के साथ खेलते हुए कई बार देश के नाम के साथ साथ उत्तरप्रदेश का नाम भी रोशन किया है। वहीं आजकल के युवा भी क्रिकेट के प्रति काफी मेहनत कर रहे है। क्लब से खेलते हुए टूर्नामेंट्स में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत युवाओं को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। जो उनके करियर के लिए काफी हद तक सफल भी साबित होता है।

हम बात कर रहे है उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले शाश्वत शर्मा की, जिन्होंने चेन्नई और चंडीगढ़ में हुए अंडर-15 और 17 नेशनल चेम्पियनशिप टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद कानपुर के शाश्वत का सेलेक्शन सीएफआई इंडिया अंडर-16 टीम में उत्तर प्रदेश के बैट्समैन के रूप में हो गया। वहीं चयन से शाश्वत के परिजन और कोच काफी खुश है, और आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे मलेशिया में टूर्नामेंट को लेकर अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। एक प्रेस वार्ता के दौरान शाश्वत ने सेलेक्शन से लेकर अपनी क्रिकेट से जुड़ी कई बातें बताई।

यह भी पढ़ें | डिंपल यादव की मोदी को नसीहत, कहा- “मन की बात” छोड़, “काम की बात” करें पीएम

शाशवत शर्मा के पंसदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं

कानपुर के श्याम नगर में रहने वाले 16 वर्षीय शाशवत शर्मा कक्षा 9 वीं के छात्र हैं। घर में पिता आईएम प्रसाद जो कि डिफेंस में कार्यरत है। शाश्वत ने बताया कि कोच साजिद हुसैन के नेतृत्व में 5 साल से पीएसी क्लब में प्रेक्टिस किया। वहीं टूर्नामेंट में प्रदर्शन बढ़िया रहने के बाद चंडीगढ़ और चेन्नई अंडर-15 और अंडर-17 नेशनल चेम्पियनशिप में खेलने का मौका मिला।

बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शाश्वत ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेलेक्टर्स को मलेशिया दौरे में चयन के लिए आकर्षित किया। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में शाश्वत ने बताया कि अच्छे प्रदर्शन की बदौलत, मेरे कोच और पेरेंट्स के आशीर्वाद से आईसीसी के डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत मलेशिया में आयोजित होने जा रही आगामी 10 अगस्त से 15 अगस्त तक खेली जाने वाली वाई एस डी इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएफआई इंडिया अंडर-16 की तरफ से खेलने का मौका प्राप्त हुआ। शाश्वत ने बताया कि टीम चेन्नई से 9 अगस्त को रवाना होगी।

यह भी पढ़ें | कानपुर का अबीर-गुलाल, पूरे यूपी में होता है सप्लाई

वहीं शाश्वत ने बताया कि उनके प्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं मलेशिया दौरे में अब 3 से 4 दिन ही बचे हैं। उम्मीद है कि शाश्वत इस टूर्नामेन्ट में एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन कर देश के साथ साथ प्रदेश और शहर का नाम भी रोशन करेंगे।










संबंधित समाचार