पूनम सिन्हा ने डिम्पल यादव से की मुलाकात..लखनऊ से हो सकती हैं सपा उम्मीदवार

डीएन ब्यूरो

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं काफी दिनों से थी। आज पूनम सिन्हा ने कन्नौज सांसद डिम्पल यादव की उपस्थिति में लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

पूनम सिन्हा ने डिम्पल यादव से की मुलाकात
पूनम सिन्हा ने डिम्पल यादव से की मुलाकात


लखनऊ: अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं काफी दिनों से थी। आज पूनम सिन्हा ने कन्नौज सांसद डिम्पल यादव की उपस्थिति में लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 

अब पूनम सिन्हा का लखनऊ लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी की टिकट पर बीएसपी के समर्थन से इस सीट से चुनाव लड़ेंगी।

 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव व डिम्पल यादव की छिबरामऊ में चुनावी जनसभा..कहा- नया प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है गठबंधन

बता दें कि सपा ने अब तक लखनऊ से अपने किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यही वजह है कि सबकी निगाहें अब लखनऊ पर टिक गई हैं। लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि18 अप्रैल है। पूनम सिन्हा 18 अप्रैल को ही लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। 










संबंधित समाचार