Shehnaaz Gill ने सादगी भरी अदाओं से जीता फैंस का दिल, खुश रहने का बताया राज
पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल ने अपनी सादगी भरी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![शहनाज गिल](https://static.dynamitenews.com/images/2024/12/02/shehnaaz-gill-shehnaaz-gill-raised-the-temperature-of-the-internet-with-her-simple-style-she-was-seen-grooming-her-hair-in-the-viral-video/674d8d2f17192.jpg)
नई दिल्ली : पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने सिंपल लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
शहनाज ने वीडियो किया शेयर
शहनाज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो पेस्ट किया है, जिसमें वे शॉर्ट पर्पल कुर्ती और जींस में सादगी के साथ अपनी देसी अदाएं दिखा रही हैं। सिंपल ब्यूटी में शहनाज बेहद क्यूट नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें |
Shehnaaz Gill: बॉलीवुड दबंग ने दिया शहनाज गिल को बड़ा मौका, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब आप खुद की संगति का आनंद लेना सीख जाते हैं, तो जीवन हल्का और रोशनी से भरा बन जाता है। यह सुकून से भरा खुशी का पल है।"
फैंस ने लुटाया जमकर प्यार
शहनाज की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस दिल हार बैठे हैं। फैंस की निगाहें उनकी अदाओं से हटने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पुलिस के आचरण पर लगा बट्टा, देखें..सड़क पर ट्रैफिक सिपाही की खुलेआम रिश्वतखोरी
सफलता को ऊंचाइयों को छू रही हैं एक्ट्रेस
बता दें कि एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद शहनाज गिल राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के आइटम नंबर ‘सजना वे सजना’ से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं।