शेख हसीना चार दिवसीय यात्रा पर पहुंची भारत , दोनों देश के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंची।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंची। हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर यहां पहुंची हैं और उनकी यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर 27 सितंबर को भी मुलाकात हुई थी।

यह भी पढ़ें | सोनिया के नेतृत्व में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल

यह भी पढ़ें | बंगलादेश में ट्रेन हादसे में कम से कम 15 की मौत

ढाका से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बंगलादेशी प्रधानमंत्री पांच अक्टूबर को मोदी से बातचीत के दौरान तीस्ता जल बंटवारा समझौते और अन्य साझा नदियों के जल बंटवारे का मुद्दे पर बातचीत करेंगी। इस दौरान आठ नदियों मनु, मुहुरी, खोवाई, फेनी, गुमटी, धरला, दूधकुमार और तीस्ता के जल बंटवारे को लेकर एक रूप रेखा पर भी हस्ताक्षर किया जायेगा। भारत और बंगलादेश के बीच 54 नदियां बहती हैं। हसीना बंगलादेश में रोहिंग्या संकट और भारत में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर भी माेदी से बातचीत कर सकती हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार