SC में शिया वक्फ बोर्ड का हलफनामा, विवादित जमीन पर बने राम मंदिर
शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर बनना चाहिए और उससे थोड़ी दूर मुस्लिम इलाके में मस्जिद बनाई जानी चाहिए।
नई दिल्ली: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में एक नया मोड़ आया है। अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त से सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर बनना चाहिए और उससे थोड़ी दूर मुस्लिम इलाके में मस्जिद बनाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या में बाबर के नाम पर नहीं बनेगी मस्जिद, लेकिन CM योगी को भेजा जायेगा खास निमंत्रण, करेंगे इनका शिलान्यास
बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा है कि अगर विवादित जगह पर मंदिर और मस्जिद का निर्माण किया जाता है तो इससे लगातार संघर्ष की संभावना बनी रहेगी, जिससे बचा जाना चाहिए। शिया वक्फ बोर्ड ने कहा कि बाबरी मस्जिद शिया प्रॉपर्टी थी। हम इस विवाद का हल शांतिपूर्ण तरीके से चाहते हैं।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी का किया गया गठन..
शिया वक्फ बोर्ड ने कहा है कि अगर मंदिर-मस्जिद का निर्माण हो गया तो इस लंबे विवाद और रोज-रोज की अशांति से मुक्ति मिल जाएगी।