ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार प्रदर्शन कर शिखर धवन ने आलोचकों को दिया करारा जवाब.. कही ये बात
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने लगातार फ्लॉप शो के बाद आखिरकार वापसी करते हुये मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार प्रदर्शन कर शिखर धवन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
मोहाली: भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने लगातार फ्लॉप शो के बाद आखिरकार वापसी करते हुये मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह आलोचकों के बजाय सकारात्मक रहकर खेलने पर ध्यान देते हैं।
धवन ने रविवार को मोहाली में खेले गये चौथे वनडे में 143 रन की शतकीय पारी खेली जो उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। हालांकि टीम इसके बावजूद चार विकेट से मैच गंवा बैठी। धवन का यह व्यक्तिगत प्रदर्शन हालांकि उनके लिये महत्वपूर्ण है क्योंकि वह लगातार बल्ले से निराश कर रहे थे और 17 वनडे मैचों के बाद जाकर उन्होंने शतक बनाया है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS World Cup 2023 : भारतीय स्पिन तिकड़ी का कमाल, ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर ढेर, मैच भारत की गिरफ्त में
यह भी पढ़ें |
पूर्व क्रिकेटर गावस्कर ने आईसीसी टी20 विश्व कप में शिखर धवन के शामिल होने को लेकर कही ये बात
धवन से जब यह पूछा गया कि आलोचना पर वह क्या प्रतिक्रिया देते हैं तो उन्होंने कहा कि अपनी दुनिया में जीने से उन्हें मानसिक रूप से शांत रहने में मदद मिलती है। धवन ने भारत की चार विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले तो मैं समाचार पत्र नहीं पढ़ता और मैं ऐसी सूचना नहीं लेता जो मैं लेना नहीं चाहता। इसलिए मुझे नहीं पता होता कि मेरे आसपास क्या हो रहा है और मैं अपनी दुनिया में जीता हूं। इसलिए मैं फैसला करता हूं कि मेरे विचार किस दिशा में जाएंगे।’’ (वार्ता)