Himachal Pradesh: कुल्लू जिले में भारी भूस्खलन, सड़क बंद
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूस्खलन के बाद एक सड़क बंद हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूस्खलन के बाद एक सड़क बंद हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि मनाली तहसील में नेहरू कुंड के पास मंगलवार रात भूस्खलन हुआ।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, कुल्लू में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत, 20 घायल
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब तक सड़क से पत्थर नहीं हटाये जाते, तब तक पलचन के रास्ते यातायात को परिवर्तित कर दिया गया है।
विभाग ने कहा कि कुल्लू जिला प्रशासन ने मलबा हटाकर मार्ग खुलवाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh: शिमला के पास हुआ भूस्खलन, दो मजदूरों की मौत
बीआरओ ने बुधवार सुबह अपना काम शुरू कर दिया और जल्द ही सड़क से मलबा हटा दिया जाएगा। (भाषा)