Mumbai: रूस के कोरोना वैक्सीन बनाने पर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कही ये बात..
रूस द्वारा कोरोना की वैक्सीन बनाए जाने पर शिवसेना ने आत्मनिर्भर भारत योजना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर..
मुंबईः रूस में बनाई गई कोरोना की वैक्सीन को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ पर निशाना साधते हुए कहा कि रूस ने कोरोना वायरस की प्रतिरोधक वैक्सीन बनाकर ‘आत्मनिर्भरता’ की पहली सीख दी है जबकि भारत के मंत्री अब तक ‘भाभीजी पापड़’ जैसे नुस्खे बेचने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा ऐलान, यदि विधायक चाहते हैं तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को तैयार
शिवसेना के पार्टी सांसद संजय राउत ने लिखा, रूस ने विश्व का पहला कोविड-19 वैक्सीन बनाया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी कोरोना-प्रभावित पुत्री को वैक्सीन देकर देश का विश्वास हासिल किया है। भारत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सार्वजनिक रूप से दावा करते हैं कि ‘भाभीजी पापड़’ कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा और वह खुद ही अब संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुआ समझौता
इसके अलावा उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के खुद के कई नेता कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं रूस ने बिना किसी रोकटोक और बिना किसी के परवाह की वैक्सीन भी तैयार कर ली।