शिवसेना नेता रमेश शेवाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

डीएन ब्यूरो

लोकसभा में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें धारावी पुनर्विकास परियोजना का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना नेता रमेश शेवाले
शिवसेना नेता रमेश शेवाले


नयी दिल्ली: लोकसभा में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें धारावी पुनर्विकास परियोजना का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

शेवाले ने अपनी पत्नी कामिनी और दो बेटों-स्वयं और वेदांत- के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने दिया लोकसभा सचिवालय को विस्तृत जवाब, मामला नरेंद्र मोदी पर दिये भाषण का

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ हुई 20 मिनट की बैठक के तुरंत बाद शिवसेना नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को धारावी पुनर्विकास परियोजना का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।’’

शिवसेना नेता ने प्रधानमंत्री को विनायक दामोदर सावरकर की पूर्ण कृतियां तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल में कैद रहने के दौरान की स्वतंत्रता सेनानी की एक प्रतिमा भी भेंट की।

यह भी पढ़ें | विश्वबैंक प्रमुख पद के लिए नामित अजय बंगा भारत यात्रा पर पहुंचे, जानिये उनका पूरा कार्यक्रम

मोदी ने शेवाले के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिनकी मां जयश्री का पिछले महीने निधन हो गया था।

शेवाले मुंबई दक्षिण मध्य निर्वाचन क्षेत्र से दो बार के लोकसभा सदस्य हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी, शेवाले के निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।










संबंधित समाचार