वोटिंग टीम को धमकाने के आरोपी का मकान बुल्डोजर से किया गया जमींदोज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम बिलराई में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान कराने आए दल को धमकाने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी का अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

धमकाने के आरोपी का अवैध मकान जमींदोज
धमकाने के आरोपी का अवैध मकान जमींदोज


शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम बिलराई में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान कराने आए दल को धमकाने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी का अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया है।

यह भी पढ़ें | स्मैक तस्कर से 10 लाख रुपए मूल्य की 60 ग्राम स्मैक बरामद, पुलिस ने भेजा जेल

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि आरोपी वीरेंद्र प्रताप सिंह परमार ने ग्राम बिलराई में शासकीय भूमि पर अवैध मकान का निर्माण किया था, जिसे कल पिछोर के राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: विवाह समारोह में फायरिंग से मचा हड़कंप, बारातियों की गोली लगने से बच्ची की मौत, दो महिलाएं घायल










संबंधित समाचार