शिवराज ने की किसानों पर चर्चा की मांग, कहा-प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की।
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की। शून्यकाल के दौरान उन्होनें कहा कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा कराने का नोटिस दिया है। उन्होंने अध्यक्ष एन पी प्रजापति से अनुरोध किया कि इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस के दबंग बेटे ने की पत्नी-पति की जमकर पिटाई, शिकायत करने पर थाने से भगाया
इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्त नहीं जारी होने से ग्रामीण बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं। वहीं संबल योजना में कार्ड रद्द होने से लोगों को सस्ता राशन नहीं मिल पा रहा।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश में 5 और किसानों ने की खुदकुशी, 16 दिनों में 27 किसानों ने दे दी जान
शून्यकाल में ही पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने सतना जिले में दबंगों द्वारा एक दलित महिला को जिंदा जलाने का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि समूचे प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने की भी मांग की। विधायक विश्वास सारंग ने भोपाल के बैरसिया रोड पर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से एक सोसाइटी द्वारा करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सदन में उठाया।