राजस्थान में कांग्रेस को झटका, विधयाक ने थामा भाजपा का दामन
राजस्थान में कांग्रेस विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस (Congress)विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajit Singh Malviya) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा (BJP)के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर श्री मालवीय को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ाः बैरवा का कांग्रेस पर बड़ा हमला, जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर ये बोले उपमुख्यमंत्री
इस अवसर पर जोशी, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा़ अरुण चतुर्वेदी , पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ , पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण पंचारिया आदि ने मालवीय को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी