The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी ‘द केरल स्टोरी’, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार के प्रतिबंध को हटाया
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है। इस फैसले के साथ अब बंगाल में भी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी जा सकेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अब पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी और इच्छुक लोग इस फिल्म को वहां भी देख सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के ममता बनर्जी सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ममता सरकार के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग पर न्यायालय ने कहा कि कानून-व्यवस्था कायम रखना राज्य का कर्तव्य है।
यह भी पढ़ें |
यूपी समेत केंद्र और 11 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिये जेलों में जातिगत भेदभाव का ये बड़ा मामला
इसके साथ ही द केरल स्टोरी को लेकर न्यायालय ने इस प्रतिवेदन पर संज्ञान लिया कि तमिलनाडु में फिल्म पर कोई प्रतिबंध नहीं है, साथ ही उसने प्रदेश सरकार से फिल्म देखने जाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।
उच्चतम न्यायालय में निर्माता ने कहा, ‘द केरल स्टोरी’ को प्रमाणन प्रदान करने के खिलाफ किसी ने भी कोई सांविधिक अपील दायर नहीं की है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: ममता बनर्जी के ऐलान पर कांग्रेस का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा गठबंधन को लेकर
न्यायालय ने कहा, कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।